सोलन: हिमाचल प्रदेश के कालका-शिमला NH-5 पर पड़ने वाला पहला सनवारा टोल प्लाजा इस वर्ष 47 लाख रुपये अधिक महंगा बिका है। एक नई कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 47 लाख रुपये अधिक दाम में ख़रीदा है। अब यह नई कंपनी 11 जनवरी से टोल क्लेक्शन का कार्य शुरू करेगी। इस वर्ष NH-5 के सनवारा टोल पर आशीमा रोड कैरियर कंपनी टोल एकत्रत कर रही है।
पिछले टेंडर की समय सीमा पूरा होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला ने फिर से इसके लिए नीलामी आयोजित की थी। अब आशीष अग्रवाल कंपनी ने 40.62 करोड़ रुपये की बिड लगाकर, बिडिंग के ज़रिए टेंडर अपने नाम कर लिया है। टेंडर में नौ कंपनियों ने बिडिंग की थी। इसमें पहले पिछली बार आशीमा रोड कैरियर कंपनी ने 40.15 करोड़ में सनवारा टोल प्लाजा का टेंडर लिया था।
अब नई कंपनी और एन.एच.ए.आई. के बीच शर्तों की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कालका-शिमला NH-5 पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यही वजह है कि यहां हर बार दाम बढ़ते जा रहे हैं।