कालका-शिमला NH-5 पर सनवारा टोल 47 लाख रुपये महंगा बिका

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के कालका-शिमला NH-5 पर पड़ने वाला पहला सनवारा टोल प्लाजा इस वर्ष 47 लाख रुपये अधिक महंगा बिका है। एक नई कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 47 लाख रुपये अधिक दाम में ख़रीदा है। अब यह नई कंपनी 11 जनवरी से टोल क्लेक्शन का कार्य शुरू करेगी। इस वर्ष NH-5 के सनवारा टोल पर आशीमा रोड कैरियर कंपनी टोल एकत्रत कर रही है।

पिछले टेंडर की समय सीमा पूरा होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला ने फिर से इसके लिए नीलामी आयोजित की थी। अब आशीष अग्रवाल कंपनी ने 40.62 करोड़ रुपये की बिड लगाकर, बिडिंग के ज़रिए टेंडर अपने नाम कर लिया है। टेंडर में नौ कंपनियों ने बिडिंग की थी। इसमें पहले पिछली बार आशीमा रोड कैरियर कंपनी ने 40.15 करोड़ में सनवारा टोल प्लाजा का टेंडर लिया था।

toll

अब नई कंपनी और एन.एच.ए.आई. के बीच शर्तों की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कालका-शिमला NH-5 पर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यही वजह है कि यहां हर बार दाम बढ़ते जा रहे हैं।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।