सराहां के शिक्षक परिवार की बेटी बनी सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट

नाहन :सिरमौर के पच्छाद तहसील के बनांह की सेर के शिक्षक परिवार की बेटी हिमांशी ठाकुर ने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन कर पूरे सिरमौर का नाम रोशन किया है। हिमांशी के पिता राजेन्दर ठाकुर ने बताया कि उनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। वो खुद एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है व् उनकी अर्द्धगानी उर्मिला ठाकुर और उनके भाई व् उनकी पत्नी भी एक शिक्षक है यही नहीं हिमांशी के दादा भी शिक्षक के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं।

हिमांशी ने हिल्स पोस्ट से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल सराहां से उत्तीर्ण की। उसके बाद अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए वो नाहन आ गयी जहां उन्होंने कैरियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपनी पढ़ाई की । अपनी बीएससी नर्सिंग की शिक्षा उन्होंने मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन से की है ।

himanshi family

उन्होंने बताया कि वो नर्सिंग कॉलेज की अपनी टीचर से बहुत प्रभावित थी जब वो कॉलेज के प्रथम वर्ष में थी तो उन टीचर का चयन नर्सिंग लेफ्टिनेंट के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्होंने उसी दिन ठान लिया था कि एक दिन मुझे भी उनकी तरह नर्सिंग ऑफिसर बनना है इसके लिए उन्होंने एक साल चण्डीगढ़ में कोचिंग भी ली। वहां से आने के बाद उन्होंने घर पर अपनी तैयारी की। अपनी मेहनत और लगन से आज नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में हिमांशी का ऑल इंडिया रैंक 143 रहा और उनका चयन पुणे महाराष्ट्र के लिए हुआ है।

हिमांशी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व गुरुजनों को देते हुए कहा कि इन सभी का इस मुकाम को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान है।

हिमांशी ने चयन से उनके गांव गाँव दभूड़, बनांह की सेर में खुशी की लहर है , ग्रामीणों ने भी अपनी होनहार इस बेटी की इस कामयाबी पर उसे बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Demo