SBI बैंक में निकली हजारों पदों की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Photo of author

By Hills Post

शिमला: देश के सबसे और जाने माने बैंक SBI ने क्लर्क ग्रेड के जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की भर्ती निकाली है। बैंक ने विज्ञापन संख्या सी.आर.पी.डी./सी.आर./2024-25/24) के माध्यम से 13735 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती प्रकिया शुरू कर दी है। इन पदों को भरने के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया आज, 17 दिसंबर, 2024 से शुरू हो रही है।

नोटिफिकेशन का लिंक

आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है और योग्य प्रार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विभिन्न प्रदेशों के में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आवेदक को SBI द्वारा निर्धारित पदों के लिए शुल्क भी जमा करवाना होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार SBI क्लेरिकल कैडेर में जूनियर एसोसिएट के 13735 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

--- Demo ---

आवेदन का लिंक

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक 17 दिसंबर, 2024 से 7 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अपना आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि 22/01/2025 निर्धारित की गई है। संभावना है कि परीक्षा का आयोजन फरवरी, 2025 मेंकिया जा सकता है। आवेदक के प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने के बाद आवेदक को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कि मार्च अथवा अप्रैल में हो सकती है। सही तिथियों की जानकारी के लिए सभी आवेदकों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।

SBI RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES sbi
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।