प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना का लाभ लेने के लिए एससी अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन -विपन कुमार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना, 24 जनवरी – हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम ऊना के माध्यम से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के जिला प्रबंधक विपन कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता अनुसूचित जाति के स्थाई निवासी जिनकी सालाना आय सभी साधनों से 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, आयु 18 से 55 वर्ष के मध्यम तथा निगम के माध्यम से ऋण लेकर अपना रोजगार/धंधा चलाना चाहते हो व किसी ऋण देने वाली संस्था के ऋण दोषी भी नही होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से आवेदक 5 लाख रूपये तक का पूंजी अनुदान प्रदान किया जाएगा। अधिकारी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-223694 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

-0-

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।