SCERT द्वारा सोलन कॉलेज में लैब अटेंडेंट्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), सोलन के तत्वावधान में इन-सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के छह जिलों से आए 47 लैब अटेंडेंट्स और जूनियर लैब अटेंडेंट्स ने भाग लिया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को रसायन विज्ञान, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र की प्रयोगशालाओं में अभिकर्मकों एवं विलयनों की तैयारी जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का गहन ज्ञान प्रदान करना था।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया और उन्हें प्रायोगिक प्रशिक्षण को गंभीरता से समझने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया, जिनमें वनस्पति विज्ञान से डॉ. प्रेम प्रकाश नेगी, प्राणीशास्त्र से डॉ. मंजू ठाकुर, रसायन विज्ञान से डॉ. रमेश कुमार और भौतिकी से डॉ. ईश्वर दत्त शर्मा शामिल थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।