सिरमौर में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी

नाहन : परिवहन विभाग ने अगस्त में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। नाहन आरटीओ के तहत पंजीकृत वाहनों की पासिंग 8 और 23 अगस्त को होगी , जबकि ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट 9 और 24 अगस्त को तय किए गए हैं। इसके अलावा पावंटा साहिब में 14 और 28 अगस्त को वाहनों की पासिंग और 28 व् 29 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।

driving

राजगढ़ में 21 अगस्त को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख तय की गई है। जबकि सरहां में 17 अगस्त को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख तय की गई है। संगड़ाह में 6 अगस्त को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तारीख तय की गई है।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने बताया सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए https://parivahan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।