डॉ. यशवंत सिंह परमार महाविद्यालय नाहन में छात्रवृति वितरण समारोह आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में डॉ. सुरेश जोशी व निरुपमा जोशी वार्षिक छात्रवृति योजना समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुरेश कुमार जोशी और निरुपमा जोशी उपस्थित हुए। समारोह की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को छात्रवृति के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जाती है ताकि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में समर्थन मिल सके।

मंच संचालन डॉ. रविकांत शर्मा ने किया और उन्होंने छात्रवृति योजना की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि इस योजना की शुरुआत सत्र 2019-20 में हुई थी। इस योजना को अनुज जोशी और एंबर जोशी ने डॉ. सुरेश कुमार जोशी और निरुपमा जोशी की 50वीं शादी की सालगिरह के अवसर पर स्थापित किया था। उनके द्वारा प्रतिवर्ष महाविद्यालय के एक छात्र और एक छात्रा को 50,000 रूपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

annual scholarship distribution ceremony nahan

इस योजना के लाभार्थी केवल वे विद्यार्थी हैं जो गरीब परिवार से आते हैं, अर्थात उनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम है या जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिता रहे हैं। सत्र 2021-22 में, इस योजना के तहत ज्योति शर्मा (छात्रा वर्ग) और मोहिंदर (छात्र वर्ग) को ₹50,000 की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई थी।

--- Demo ---

मुख्य अतिथियों ने समारोह के दौरान विद्यार्थियों को प्रेरणादायी बातें साझा कीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय छात्रवृति समिति के संयोजक, सहायक आचार्य डॉ. अनूप कुमार, ने सभी उपस्थित लोगों, शिक्षकों, कर्मचारियों, और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया और उनके इस अवसर पर मौजूदगी की सराहना की।

इस अवसर पर उपप्रचार्य डाॅ उत्तमा पांडे, डाॅ नीलकांत, डाॅ भारती, महाविद्यालय छात्रवृति समिति के सदस्यों मे प्रो. देवेन्द्र कुमार और प्रो. बी. आर. ठाकुर, महाविद्यालय के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक तथा लगभग 600 से अधिक विद्यार्थी भी उपस्थित रहे ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।