नाहन : यूथ एंड ईको क्लब कानसर तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तत्वाधान में राजकीय उच्च पाठशाला कानसर में विज्ञान, गणित और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को क्रिएटिव तरीके से बाहर लाना था।
छात्रों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश शर्मा (सीएचटी) ने बच्चों के हुनर की सराहना की और उनके प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के कार्यकारी मुख्याध्यापक किशोर भारद्वाज ने छात्रों को और अधिक क्रिएटिव एवं तार्किक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/kansar-school.jpg)
प्रदर्शनी में एसएमसी अध्यक्ष कमलेंद्र नेगी, सुमन शर्मा, रीना नेगी, दीप चंद, रिंकू, पदमा देवी सहित राजकीय उच्च पाठशाला कानसर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला कानसर के शिक्षक अनिल शर्मा, नेहा शर्मा, बबीजा शर्मा, कल्पना देवी, ललिता ठाकुर, विनोद शर्मा, सरला भारद्वाज, आदित्य कुमार, सुरेश शर्मा, कमलेश देवी उपस्थित रहे।
इस प्रदर्शनी ने बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और उनके रचनात्मक विकास को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।