रिकांगपिओ: उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनींद्र कुमार ने कल्पा स्थित बालिका आश्रम का दौरा कर वहां कोरोना पॉजिटिव आयी संगरोध बालिकाओं से मिलकर उनसे वार्तालाप किया। उल्लेखनीय है कि कल्पा स्थित बालिका आश्रम से 16 बालिकाओं व 4 स्टाफ सदस्य पॉजिटिव आये हैं।
उपमंडलाधिकारी को बताया कि आश्रम की एक मंजिल में पॉजिटिव बालिकाओं को रखा गया है। जबकि अन्य बालिकाओं को दूसरी मंजिल पर अलग से रखा गया है। उनके खाने का भी अलग-अलग से प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला स्वास्थ्य प्रशासन को निर्देश दिए हैं की पॉजिटिव बालिकाओं का दिन में दो बार चिकित्सकों द्वारा जांच सुनिश्चित बनाई जाए। और सभी को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।