एसडीएम ने मिनी सचिवालय में स्थापित ईवीएम पर की मॉक पॉल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना, 16 दिसम्बर – लोक सभा चुनाव – 2024 के मध्यनज़र ऊना विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल बारे लोगांे को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने मिनी सचिवालय में स्थापित किए गए जागरूकता बूथ पर ईवीएम के माध्यम से अपना मॉक पोल करके लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। एसडीएम ने बताया कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत विस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को डेमोनस्ट्रेशन वैन के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह विशेष जागरूकता अभियान 30 जनवरी, 2024 तक चलाया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।