हिमाचल में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, कांगड़ा से आनंद शर्मा और हमीरपुर से रायजादा को टिकट

शिमला : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अपनी नई लिस्ट जारी की है। लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से आनंद शर्मा को टिकट दी गई है। आनंद शर्मा भारत सरकार की पंद्रहवीं लोकसभा के मंत्रीमंडल में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में मंत्री रह चुके हैं । वहीं, हमीरपुर से सतपाल रायजादा को टिकट मिला है वह हिमाचल प्रदेश के ऊना विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

लिस्ट में हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से अभिनेता राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।