नाहन : सिरमौर जिले के युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का एक सुनहरा अवसर सामने आया है। M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited, एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय सुरक्षा सेवा कंपनी, 120 सुरक्षा गार्ड पदों पर भर्ती के लिए विशेष शिविर आयोजित कर रही है। जिला रोजगार अधिकारी, सिरमौर द्वारा आयोजित ये शिविर 20, 21 और 22 मार्च 2025 को क्रमशः राजगढ़, सराहां और पांवटा साहिब के उप रोजगार कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
M/S SIS (Security and Intelligence Services) India Limited एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी है। सुरक्षा जवान पद के लिए न्यूनतम वेतन ₹16,500/- से ₹21,000/- प्रति माह तथा सुपरवाइजर पद के लिए ₹18,000/- से ₹22,000/- प्रति माह निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों में तैनात किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक योग्यता एवं शर्तें इस प्रकार हैं: आयु सीमा 19 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं व स्नातक, न्यूनतम लंबाई 168 सेमी और वजन 55 से 95 किलोग्राम।
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए Candidate Login में जाकर User ID एवं Password बनाना होगा। ID सक्रिय होने के बाद अभ्यर्थी को कंपनी द्वारा डाली गई रिक्तियों की जानकारी प्राप्त होगी और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
अभ्यर्थी अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ लेकर आएं: दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की प्रति और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)।
आवेदकों की सुविधा के लिए पोर्टल पर एक Tutorial Video भी उपलब्ध है, जिससे ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को स्वयं पूरा किया जा सकता है।
सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी से 9816813693 पर संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, जिला सिरमौर, नाहन से फोन नंबर 01702-222274 पर संपर्क करें।