नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए केंद्रीय हाटी समिति के आव्हान पर आज समूचे गिरिपार क्षेत्र में ब्लॉक, तहसील व उपतहसील स्थर पर पूर्व निर्धारित सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया | इसी क्रम में उप तहसील रोनहाट में भी लाधी क्षेत्र की पन्द्रह पंचायतों से आए हाटी समुदाय के लोगो ने इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का अधिकार दिलाने के उद्देश्य से प्रदर्शन किया |
इस अवसर पर हाटी समिति के वरिष्ठ सदस्य हरी राम शास्त्री ने कहा कि यह हमारी यह दशकों पुरानी मांग है सरकार गिरिपार क्षेत्र को को शीघ्र ही जनजातीय घोषित करे, अन्यथा आंदोलन को तेज किया जाएगा। सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने अभी तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कि इस संबध में सभी रिपोर्ट और दस्तावेज तैयार है | उन्होंने का कि अब केंद्र में सांसद सुरेश कश्यप को भारत सरकार से केबिनेट नोट बनाना चाहिए और संसद से पारित करवाकर तीन लाख लोगो को उनका हक दिलाने में मदद करनी चाहिए |
सिंगटा ने कहा कि लोगो के सब्र का बांध टूट रहा है और अब हम पीछे नहीं हटेंगे | इस अवसर पर रोनहाट यूनिट के अध्यक्ष अभय सिंह धामटा ने कहा कि सरकार अब गहरी नींद से जाग जाए, लोगो की चिरकालिक मांग को पूरा किया जाए। इस मौके पर हाटी यूनिट के पदाधिकारी गंगा राम सिंगटा, लाल सिंह पोजटा, ज्ञान सिंगटा, प्रदीप जस्टा, वीरेंद्र शर्मा ,धर्मपाल सिंगटा, मदन सिंगटा ,नंबरदार कमल सिंगटा , रती राम शर्मा, पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा, पूर्व प्रधान भूप सिंह, बारू राम शर्मा, मदन शर्मा आदि उपस्थित रहे।।