नाहन : आयकर विभाग द्वारा प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना 2024 के तहत आज नाहन में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न हिस्सों से चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेट, कर सलाहकार और बड़ी संख्या में करदाताओं ने भाग लिया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य करदाताओं को इस योजना के लाभों और इसके माध्यम से कर विवादों को निपटाने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना था।
आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने इस अवसर पर बताया कि विभाग इस योजना के तहत देश भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि आयकरदाता अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत करदाताओं को उनके कर विवादों पर लगने वाले ब्याज और जुर्माने में छूट दी जाएगी। योजना का उद्देश्य कर विवादों का त्वरित समाधान और करदाताओं को राहत प्रदान करना है। अधिकारी ने जानकारी दी कि इस योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।
सेमिनार में चार्टर्ड अकाउंटेंट और एडवोकेट्स ने विभाग के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही, अधिकारियों ने करदाताओं को समय पर एडवांस टैक्स जमा करने की अपील की। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, ताकि करदाताओं को सहज अनुभव हो सके।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भी इस योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे अपने कर विवादों को सुलझाने और योजना का लाभ उठाने के लिए समय पर पहल करें।