ददाहू: श्री रेणुका जी यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया । ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में विभिन्न समाचार पत्रों व ऑनलाईन मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक बीडीओ परमजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज को मीडिया से काफी उम्मीदें हैं |
यूनियन के प्रधान नरेंद्र वर्मा व महासचिव योगेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते समाचार पत्र के प्रकाशित होने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए | उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक वर्ग की नजरें पत्रकारों की गतिविधियों पर टिकी रहती है पत्रकार दीपक जोशी ने कहा कि पत्रकारों ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |
रविकांत शर्मा ने इस अवसर पर पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया | हेमंत चौहान ने कहा कि मीडिया की भूमिका और दायित्यों कम नही आंका जाना चाहिए | संगोष्ठी के माध्यम से अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर पंचायत प्रधान पंकज गर्ग, पंचायत निरीक्षक बालक राम, पत्रकार अमित अग्रवाल, संजीव अवस्थी, नरेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।