सोलन: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया शिमला चैप्टर तथा पत्रकारिता तथा जनसंचार विभाग राजकीय महाविद्यालय सोलन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय सोलन में आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को जनसंपर्क में करियर की संभावना विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया शिमला चैप्टर के अध्यक्ष तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर रणवीर वर्मा ,उपाध्यक्ष एम एस पावर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्युनिकेशन एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर बीएस पवार, समिति के कोषाध्यक्ष जगमोहन शर्मा वरिष्ठ पत्रकार तेजपाल नेगी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री नौनी के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी प्रेम दत्त भारद्वाज, राजकीय महाविद्यालय सोलन के पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रोफेसर डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने मुख्य वक्ताओं की भूमिका निभाई ।
सेमिनार की शुरुआत में डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया उसके उपरांत पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया शिमला चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर रणवीर वर्मा ने समिति के उद्देश्य तथा इसके इतिहास पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को संपर्क तथा पत्रकारिता तथा जनसंचार में कैरियर संभावनाओं के बारे में जानकारी दी । इसके पश्चात उपाध्यक्ष डॉ बी एस पवार ने रोल एंड करियर एवेन्यूज ऑफ ऑफ पब्लिक रिलेशंस इन कॉरपोरेट सेक्टर एंड पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ पत्रकार तेजपाल नेगी ने उपस्थित छात्रों को डिजिटल मीडिया क्षेत्र की जानकारी दी तथा समिति के कोषाध्यक्ष जगमोहन शर्मा ने डिजिटल मीडिया में रोजगार की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री Nauni के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी प्रेम दत्त भारद्वाज ने भी अपने जनसंपर्क के अनुभवों को साझा किया ।
सेमिनार के अंत में पत्रकारिता तथा जनसंचार तथा जनसंपर्क विषय से जुड़े प्रोफेशनल के द्वारा उपस्थित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए । महाभारत विद्यालय की प्राचार्य डॉ रीता शर्मा ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पत्रकारिता विभाग तथा पब्लिक रिलेशनशिप ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर गैर शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।