नाहन : कालाअम्ब थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें मीरपुर कोटला निवासी चरण सिंह उर्फ जॉनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। चरण सिंह का आरोप है कि हरियाणा के कुछ लोग उससे लगातार 5 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहे हैं। जब उसने इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
चरण सिंह ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर 2024 को इन आरोपियों ने उसे कालाअम्ब स्थित बबली की पार्किंग में बुलाया था। चूंकि उसे अपनी जान का खतरा था, उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उन्हें इस घटना के बारे में बताया।
चरण सिंह ने आरोप लगाया कि इन व्यक्तियों ने उसका पीछा किया और धमकी दी। मनीष गुज्जर नामक एक व्यक्ति और उसके साथी इस धमकी में शामिल थे। चरण सिंह ने कहा कि इन आरोपियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया और जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह बेहद डर गया था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज कर ली और धारा 384 (फिरौती की मांग), धारा 506 (धमकी देना), और धारा 120B (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की और बताया कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। मामले में आगामी करवाई जारी है।