सोलन में सनसनीखेज हत्याकांड: सिरमौर के युवक की हत्या, शव के टुकड़े कर जंगल में छिपाए

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन: जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शिकार के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर छिपा दिए।

मृतक की पहचान सोमदत्त उर्फ सोनू (38 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सिरमौर जिले के नारग तहसील पच्छाद का रहने वाला था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके जीजा यशपाल ने 24 जनवरी को थाना सदर सोलन में दर्ज करवाई थी।

सोमदत्त उर्फ सोनू, जो अपने जीजा यशपाल के घर आया हुआ था, जंगल में शिकार खेलने के दौरान लापता हो गया। 23 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन दो अन्य व्यक्ति, भुट्टो राम और संदीप उर्फ अजय, भी जंगल में शिकार खेलने गए थे।

Demo ---

जांच के दौरान पता चला कि शिकार खेलते समय संदीप उर्फ अजय ने गलती से गोली चला दी, जो सोमदत्त के सिर पर लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना छिपाने के लिए आरोपियों ने सोमदत्त के शव को प्लास्टिक के बैग में डालकर सिरमौर जिले के वासनी जंगल ले जाकर गुफा में गर्दन अलग कर दी। शव के धड़ को जलाने के बाद सिर को सोलन के सुल्तानपुर जंगल में दफना दिया।

पुलिस ने वासनी जंगल और सुल्तानपुर में आरोपियों द्वारा बताए गए स्थानों से सोमदत्त का धड़ और सिर बरामद किया। भुट्टो राम (49 वर्ष) और संदीप कुमार (41 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, और उनके पास से मृतक की बंदूक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।