सरांह-चूड़धार मार्ग पर आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

Demo

शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन की एनएसएस यूनिट ने सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत की है। इस शिविर का उद्घाटन समाजसेवी एवं चुडेश्वर सेवा समिति, सरांह इकाई के महासचिव पवन पटियाल ने किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की एनएसएस यूनिट के कार्यों की सराहना की और कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, वन महोत्सव, और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनके कार्य अनुकरणीय हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को निःस्वार्थ भाव से देश सेवा के लिए तत्पर रहने की प्रेरणा दी।

यह शिविर चूड़धार और सरांह-चूड़धार मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है और अगले सात दिनों तक चलेगा। शिविर के दौरान विभिन्न स्थानों पर कचरे के निपटान के लिए डंपिंग पिट्स बनाए जाएंगे। शांत महायज्ञ के बाद चूड़धार और मार्ग में फैली गंदगी को भी साफ किया जाएगा। यह एक जागरूकता शिविर भी होगा। यह शिविर इसलिए भी आवश्यक था क्योंकि 12 नवंबर को बिजट महाराज देवठन एकादशी को चूड़धार जाने है।

nss camp sarhan

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह नेगी, सरकारी संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य, और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष दीप राम भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ललित हिम्टा के नेतृत्व में शिविर में भाग लेने वाले 57 स्वयंसेवकों को सफल अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरैन की एनएसएस यूनिट ने चूड़धार में सफाई अभियान चलाया था । इस शिविर के माध्यम से समाज में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश फैलाने की कोशिश की जा रही है। शिविर के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ललित हिम्टा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर स्वयंसेवकों के लिए एक अनुभवपूर्ण सीख और समाज में सकारात्मक योगदान देने का अवसर है।