नाहन : ऐतिहासिक नाहन के बड़ा चौक बाजार में सीवरेज का पानी स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। यह समस्या केवल हाल की नहीं है, बल्कि कई महीनों से बाजार में सीवरेज लाइन टूटने और उससे निकलने वाले गंदे पानी की बदबू और कीचड़ की समस्या लगातार बनी हुई है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस नाली की मरम्मत नगरपालिका द्वारा कम से कम 10 बार करवाई जा चुकी है। इसके बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। हर बार कुछ दिनों के बाद नाली फिर टूट जाती है, जिससे सीवरेज का पानी बाजार में फैल जाता है।
दुकानदार अनिल बंसल, परवेश बंसल, राजेश बंसल, निखिल बंसल, दिशांत जैन, डिंपल जैन और पप्पू जैन ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका में कई बार शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक नाली की मरम्मत पर काफी खर्च हो चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि बदबू के कारण दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है।
बाजार में खरीदारी करने आए राहगीर रोहित, काकू, आंचल, शिवानी और अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में बदबू और कीचड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि यह समस्या न केवल बाजार की छवि खराब कर रही है, बल्कि ग्राहकों के अनुभव को भी प्रभावित कर रही है।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार मरम्मत के बावजूद इस समस्या का समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नाली की मरम्मत कार्य में गुणवत्ता की कमी है, जिसके कारण समस्या बार-बार उभर रही है। दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे मजबूर होकर सख्त कदम उठाने पर विचार करेंगे।
बाजार में सीवरेज के गंदे पानी और उससे जुड़ी समस्याओं को लेकर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी (EO) संजय तोमर ने हिल्स पोस्ट से बातचीत में बताया कि इस समस्या को हल करने के लिए कल एक टीम को बाजार में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नाली के बार-बार टूटने का मुख्य कारण बाजार में भारी गाड़ियों का आना है, जिससे सीवरेज लाइन को नुकसान पहुंचता है।
संजय तोमर ने आश्वासन दिया, “हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस बार यह समस्या स्थायी रूप से हल हो जाए और भविष्य में ऐसी स्थिति फिर न बने। इसके लिए जरूरी तकनीकी और संरचनात्मक सुधार भी किए जाएंगे।”
बड़ा चौक बाजार की यह समस्या न केवल नाहन के व्यापार और ग्राहकों पर असर डाल रही है, बल्कि शहर के विकास और स्वच्छता पर भी सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका को इस गंभीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।