संवाददाता

नाहन में SFI व NSUI ने HPU के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

Demo ---

नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में हाल ही में जारी परीक्षा परिणामों में खामियों के विरुद्ध सोमवार को एसएफआई व एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से  धरना प्रदर्शन करके रोष जताया । छात्र संगठनों ने मांग की है कि छात्रों को निशुल्क पुनर्मूल्यांकन की सुविधा दी जाए व संशोधित परिणाम जल्द जारी हों।

nahan sfi nsui

निजी कंपनी से पेपर चेकिंग पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि इसमें कोई विश्वसनीयता और पारदर्शिता नहीं है, उल्टा यह महंगा व अधिक देरी से परिणाम निकलने वाली प्रक्रिया है । लगातार खराब रिजल्ट के लिए जिम्मेदार ERP प्रणाली की जांच होनी चाहिए । इसके अलावा महाविद्यालय में स्थानीय स्तर की समस्याओं जैसे कैंटीन में मूल्य सूची का न लगना, महाविद्यालय में बस पास काउंटर का न होना , छात्रों के लिए ब्वॉयज हॉस्टल की सुविधा जैसे मुद्दों पर प्रधानाचार्या को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया ।

SFI और NSUI छात्र हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी और जब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को उपलब्ध नही होती इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे ।

Demo ---