नाहन के शमशेर स्कूल को बेहतरीन बनाने में लगे हैं आर. के. चौहान

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर स्कूल नाहन में प्रबंधन द्वारा स्कूल को लगातार उत्कृष्ट बनाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में स्कूल के हर एक कॉर्नर में बच्चों को ज्ञान देने का जरिया बने इसी मकसद के साथ स्कूल के भीतर व स्कूल की दीवारों पर चारों तरफ वाल राइटिंग की जा रही है।

शमशेर स्कूल

स्कूल के प्रधानाचार्य आर. के. चौहान ने बताया की स्कूल की दीवारों पर विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे जा रहे हैं, ताकि बच्चे इन विचारों को अपने जीवन में उतारे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि किताबों के मुकाबले बच्चे दीवारों में जो बातें लिखी जाते है, उससे जल्द ज्ञान प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि स्कूल की दीवारों पर यातायात जागरूकता, नशा निवारण जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के अलावा अन्य अच्छे विचार लिखे जा रहे है, और इसका उद्देश्य साफ तौर पर यही है कि बच्चे यहाँ से अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें।

Demo