नाहन: शंखनाद सामाजिक संगठन ने 16 विभूतियों को सिरमौर गौरव सम्मान से किया सम्मानित

नाहन : शंखनाद सामाजिक संगठन द्वारा नाहन में आयोजित ‘सृजन–2025’ समारोह में प्रदेश के लेखन, रंगमंच, साहित्य, संगीत, पत्रकारिता और लोक संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 16 विभूतियों को ‘शंखनाद विशिष्ट सम्मान – सिरमौर गौरव’ से नवाज़ा गया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश कला, भाषा और संस्कृति अकादमी के सहयोग से दो सत्रों में संपन्न हुआ।

इस समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक थे, जबकि अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखक व पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. हिमेन्द्र बाली (जिला उच्च शिक्षा निदेशक व इतिहासकार), राकेश थापा (सामाजिक चिंतक), दया भारद्वाज (वरिष्ठ गीतकार), रंजोध सिंह (साहित्यकार) तथा कवि सम्मेलन की अध्यक्ष शबनम शर्मा शामिल रहीं।

सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख नामों में शामिल हैं:

डॉ. गंगाराम राजी (मंडी) – उपन्यासकार

डॉ. अजय पाठक (ऊना) – लेखक व चिकित्सक

डॉ. हिमेन्द्र बाली (कुमारसैन) – इतिहासकार

मुरारी शर्मा (मंडी) – वरिष्ठ पत्रकार

जवाहर कौल (शिमला) – रंगकर्मी

डॉ. डी.आर. भारद्वाज (सिरमौर) – गीतकार

रेणु गोस्वामी (पांवटा साहिब) – लेखिका

मीनाक्षी वर्मा (नाहन) – समाजसेवी लेखिका

सुनीता जसवाल (शिमला) – वरिष्ठ साहित्यकार

नीलम सूर्या (पंचकूला) – पत्रकार

डॉ. राजेन्द्र तोमर (संगड़ाह) – संगीतकार

संतोष ठाकुर (हरिपुरधार) – लोक संस्कृति प्रमोटर

नरेंद्र छिंटा (हरिपुरधार) – गीतकार

मोनिका शर्मा (शिलाई) – लोक गायिका

वासिक शेख (नाहन) – चित्रकार

शुभम शर्मा (गिरिपार) – युवा संगीतकार

कार्यक्रम के पहले सत्र में कवि सम्मेलन हुआ जिसमें प्रदेशभर से कवि, लेखक व साहित्यकार शामिल हुए। दूसरे सत्र में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। संचालन दिलीप वशिष्ठ व रेणु गोस्वामी ने किया।

समारोह में समाजसेवी प्रो. अमर सिंह चौहान, शिक्षाविद डॉ. सुरेश जोशी, शंखनाद के पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महासचिव क्युम सैय्यद, कोषाध्यक्ष दीपराज विश्वास, लायक राम शास्त्री, जीनत खान, शबनम शर्मा, चिर आनंद, दीप चन्द कौशल समेत अनेक गणमान्य साहित्यकार, पत्रकार व शिक्षाविद उपस्थित रहे।

शंखनाद सामाजिक संगठन द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की लोक संस्कृति, साहित्य और कलाओं को प्रोत्साहन देना है, जो कि संस्था पिछले कई वर्षों से निरंतर करती आ रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।