श्रम के प्रति आदर की भावना जागृत हो, शंखनाद विशिष्ट सम्मान समारोह में बोले अतिरिक्त शिक्षा निदेशक

Demo ---

नाहन : शंखनाद सामाजिक संगठन के 9वें स्थापना दिवस और राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह का आयोजन नाहन में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 14 विशिष्टजनों को “शंखनाद सिरमौर गौरव-2024” सम्मान से विभूषित किया गया। रोटरी क्लब नाहन को जनसेवा के कार्यों में अग्रणी रहने के लिए स्वर्गीय डॉ. के.सी. शर्मा समाजसेवा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) बी. आर. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम के प्रति आदर की भावना जागृत होनी चाहिए। उन्होंने इसे सफलता और समृद्धि का मूल मंत्र बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और यह मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शिमला से प्रसिद्ध गीतकार एवं वरिष्ठ अधिकारी डी.आर. भारद्वाज, सेवानिवृत्त कारागार अधीक्षक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्री बी.आर. कक्कड़, और वरिष्ठ साहित्यकार व समाजसेवी अनुदीप भारद्वाज, राजीव ठाकुर उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा,शामिल रहे।

shanknaad media

आज के सम्मेलन में शंखनाद संस्था द्वारा बी. आर. शर्मा – प्रशासनिक दक्षता, बहादुर सिंह शर्मा – कृषि एवं बागवानी, सुरेन्द्र कुमार सैनी – समाजसेवा, डॉ. मनमोहन – चिकित्सा सेवा, जोगिंदर सिंह ठाकुर – कार्य दक्षता, पवन ममगाई – शिक्षा संस्थान , सचिन चौहान – शिक्षा सेवा, डॉ. सौरव शर्मा – कृषि अनुसंधान, पंडित रामदत्त शर्मा – ज्योतिष अनुसंधान, आशु वर्मा – पत्रकारिता सेवा, संजय कंवर – समाजसेवा एवं लेखन, राजन कुमार शर्मा – आपदा प्रबंधन सेवा, श्रीमती चेतना सिंह – पर्यावरण एवं शिक्षा, प्रीति चौहान – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि 14 व्यक्तित्व सम्मानित किए गए। रोटरी क्लब नाहन को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था के रूप में सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों शुभम, मोनिका, और किंनरेश ने सिरमौरी संस्कृति को मंच पर जीवंत किया। संतोष ठाकुर और उनके साथियों ने सिरमौरी नाटी की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार चिर आनन्द के काव्य संग्रह “देश के होने से हम हैं” का लोकार्पण और अनिल शर्मा दया भारद्वाज की पहाड़ी एलबम “जयकारा देवा विजटा” का विमोचन भी किया गया।

समारोह में जिले भर के शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी और कलाकार उपस्थित रहे। इनमें नीरज गुप्ता, सुरेश शर्मा, प्रो. अमर सिंह, डॉ. सुरेश जोशी, उषा शर्मा, राकेश भारद्वाज, और राजकुमार शर्मा, राजीव ठाकुर जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।