नाहन: राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाहन में आज दिनांक 17 अप्रैल को विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से शशि बाला को एसएमसी का नया अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुई, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नई कार्यकारिणी में किरण, मनीषा, कमलेश, राधा, पूजा देवी, सुधा, बलजिंदर कौर, पूनम, ममता, बबीता, सीमा, नारदा, शीला, श्यामा और रीना को सदस्य के रूप में चुना गया। ये सदस्य आगामी वर्ष में विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने और प्रशासनिक कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार चौहान ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा, “हमें पूर्ण विश्वास है कि एसएमसी की नई टीम विद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगी। यह समिति बच्चों के समग्र विकास और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास करेगी।” उन्होंने सभी सदस्यों से विद्यालय की प्रगति के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।