सिरमौर जिला में शास्त्री शिक्षक के पद भरे जाएंगे-8 से 11 जनवरी तक होगी काउंसलिंग

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन। शिक्षा विभाग सिरमौर जिले में शास्त्री शिक्षक (सी. एंड वी.) वर्ग के पद बैच वाइज आधार पर साल-2024 में भरने जा रहा है। यह जानकारी प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक, सिरमौर अनुपम गुप्ता ने शनिवार को यहां दी। बता दें कि पूर्व में किन्हीं प्रशासनिक कारणों से शास्त्री शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी, जो अभी हटा दी गई है।  

उन्होंने बताया कि शास्त्री शिक्षक पदों को भरने की काउंसलिंग भर्ती प्रक्रिया आगामी 8 से 11 जनवरी तक पूरी की जाएगी। इन पदों के लिए जो अभ्यर्थी पूर्व में 17 से 18 नवंबर, 2023 के दौरान काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले चुके हैं, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में दोबारा भाग लेने की जरूरत नहीं हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।