शिखर धवन का क्रिकेट से संन्यास, भावुक संदेश में कहा दिल में देश के लिए खेलने का सुकून

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: आज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। 37 साल के शिखर ने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 13 साल के करियर में 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर श‍िखर आईपीएल में खेलते हुए द‍िख सकते हैं, क्योंकि इस बारे में उन्होंने वीडियो में कुछ नहीं कहा।

shikhar dhawan

संन्यास का एलान करते हुए धवन ने कहा कि नमस्कार दोस्तों मैं आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं, और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला, नाम मिला, साथ मिला, ढेर सारा प्यार मिला। कहते हैं न कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं।

मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।’

Demo ---

शिखर धवन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था, जो कि एक डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज़ शतक है। शिखर धवन आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए। शिखर धवन की बल्लेबाजी का आक्रामक अंदाज़ और उनकी स्थिरता उन्हें भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक बनाती है। इस घोषणा के बाद उनके फैंस और साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।