शिलाई की बेटी की बड़ी उड़ान, भूमिका चौहान का राष्ट्रीय कबड्डी में चयन

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर ने कबड्डी के क्षेत्र में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ा है। शिलाई तहसील के छोटे से गाँव कुंहट की 16 वर्षीय होनहार बेटी भूमिका चौहान, जो भरत चौहान की सुपुत्री हैं, का चयन U-16 राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है, जो यह साबित करती है कि प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती।

भूमिका की प्रारंभिक शिक्षा गंगटोली स्कूल में आठवीं कक्षा तक हुई। कबड्डी के प्रति उनके जुनून को देखते हुए उनके पिता भरत चौहान ने उनकी दसवीं की पढ़ाई शिलाई के सरकारी स्कूल में करवाने का फैसला किया। वर्तमान में भूमिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GSSS) शिलाई से जमा एक (11वीं) की पढ़ाई कर रही हैं। यहाँ उनके मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत बने ग्यार सिंह नेगी, जो अंग्रेजी के अध्यापक हैं और कबड्डी के प्रति गहरी रुचि रखते हैं। ग्यार सिंह नेगी रोजाना कोटा मानल से शिलाई तक का सफर तय कर बच्चों को कबड्डी की बारीकियाँ सिखाते हैं, जिसका परिणाम भूमिका के इस शानदार चयन के रूप में सामने आया है।

भूमिका की माँ एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं, और उनके परिवार का सहयोग इस सफलता की नींव रहा है। कुंहट जैसे छोटे गाँव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना भूमिका की मेहनत, लगन और उनके गुरु ग्यार सिंह नेगी के समर्पण का प्रमाण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी और खेल के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देगी।

जिला सिरमौर पहले भी कबड्डी में कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुका है, और अब भूमिका चौहान के चयन ने इस गौरवशाली परंपरा को और मजबूत किया है। शिलाई के इस नन्हे सितारे से उम्मीद की जा रही है कि वह राष्ट्रीय मंच पर भी अपने प्रदर्शन से जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर GSSS शिलाई के प्राचार्य और स्टाफ ने भी भूमिका को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।