शिलाई की बेटी साक्षी शर्मा की कप्तानी में बेटियों ने जीता कबड्डी में स्वर्ण पदक

नाहन : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता है। यूनिवर्सिटी की ओर से खेलने वाली सभी खिलाड़ी हिमाचल की हैं और ये सभी खिलाड़ी नालागढ़ के राजपुरा स्थित खेलो इंडिया सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने इस मुकाबले को 33-31 से जीता। साक्षी शर्मा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

असम के गुवाहटी में हुई खेलो इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और महाराष्ट्र की भारतीय विद्यापीठ के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और मैच का फैसला बिलकुल अंतिम समय में हुआ, मुकाबला किसी के पक्ष में जा सकता था, लेकिन चंडीगढ़ विवि की कप्तान साक्षी शर्मा ने अंतिम रेड में अंक लेकर टीम को विजेता बनाया।

कबड्डी में स्वर्ण पदक

सिरमौर के शिलाई के रहने वाली साक्षी शर्मा के नेतृत्व में तनवी लूकटा, अंकिता चंदेल, शानवी, कृतिका, प्रिया, लूना, शिवानी ठाकुर, शगुन नायक, महक चंदेल, रिद्धम, और अनिशा टीम में शामिल रहीं। खेलो इंडिया सेंटर राजपुरा के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि खेलो इंडिया में पूरे देश की आठ टीमों ने क्वालीफाई किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पहली बार क्वालीफाई किया और गोल्ड भी जीता । इस टीम की सारी खिलाडी हिमाचल की हैं ।

इस अवसर पर सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने टीम को बधाई दी और उन्होंने कहा कि सिरमौर की बेटी साक्षी ने अपने अच्छे प्रदर्शन ने केवल शिलाई क्षेत्र बल्कि सारे सिरमौर का नाम ऊँचा किया है। कुलदीप राणा ने टीम की सारी खिलाडियों और विशेषकर साक्षी शर्मा को आने वाले समय में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।