नाहन : शिलाई की दो होनहार खिलाड़ी निशा शर्मा और निकिता ने जूनियर नेशनल अंडर-20 कबड्डी टीम में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। निशा शर्मा जिला सिरमौर की गंगटोली तहसील शिलाई की निवासी हैं, जबकि निकिता बांदली-ढाडस से हैं।
निकिता ने अपनी स्कूली शिक्षा 10+2 राजकीय कन्या विद्यालय पांवटा साहिब से पूरी की है और वर्तमान में पीजी कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने बचपन से ही कबड्डी खेलना शुरू किया और उनकी प्रेरणा उनकी बड़ी बहन अंजू सिंघानिया हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल हैं। निकिता ने अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया है।
निशा शर्मा, जो वर्तमान में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, ने कबड्डी की शुरुआत 10+1 में की थी। उन्होंने अपने करियर का पहला प्रदर्शन अंडर-19 स्कूलिंग प्रतियोगिता में दिया और पिछले साल सिरमौर अंडर-20 टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सोलन में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। निशा की प्रेरणा उनकी बड़ी बहन रितु शर्मा हैं, जो राज्य स्तर पर कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन की तैयारी कर रही हैं।
सिरमौर कबड्डी अकादमी के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने इन खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि निशा और निकिता की इस उपलब्धि ने न केवल जिला सिरमौर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारी ओर से निशा शर्मा और निकिता को उनकी इस सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं। इनकी उपलब्धि से शिलाई और सिरमौर के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।