नाहन: सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के गांव देवनल की रवीना शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर का पद प्राप्त किया है। रवीना ने यह परीक्षा पास कर शिलाई क्षेत्र के साथ-साथ पूरे सिरमौर का नाम रोशन किया है। इस पद के लिए मई 2024 में परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम आज घोषित हुआ। इस परीक्षा में कुल तीन पद थे, जिनमें से एक पद ओ.बी.सी. वर्ग के लिए आरक्षित था। रवीना ने ओ.बी.सी. वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल कर यह उपलब्धि प्राप्त की है ।
रवीना का जीवन संघर्ष से भरा है और यह एक प्रेरणादायक सफर रहा है। 2009 में एक सड़क दुर्घटना में रवीना के माता-पिता का निधन हो गया था। रवीना ने बताया कि माता-पिता को खोने के बाद उनके चाचा नीता राम शर्मा, जो शिमला में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं, ने उनका पालन-पोषण किया। रवीना का कहना है कि उनकी सफलता का पूरा श्रेय उनके चाचा को जाता है, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया।
रवीना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन से पूरी की। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई संजौली कॉलेज से और अर्थशास्त्र में परास्नातक शिमला यूनिवर्सिटी से की है । रवीना ने एसईटी और नेट परीक्षाएं भी उत्तीर्ण की हैं। असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के लिए अपनी तैयारी उन्होंने घर पर ही अपने चाचा के मार्गदर्शन में की।
अपनी सफलता का श्रेय रवीना ने अपने दादा तुलसी राम भंडारी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी दिया। उनकी इस उपलब्धि ने उनके गांव और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। रवीना का यह सफर न केवल उनके लिए बल्कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।