शिलाई की बेटी ने किया कमाल, AIIMS में देशभर में 24वां स्थान, IGMC में भी चमकी

नाहन: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के मूल मंत्र को साकार करती हुई शिलाई क्षेत्र की होनहार बेटी खुशी चौहान ने मेडिकल क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। AIIMS एग्जाम 2025 में उन्होंने देशभर में 24वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही खुशी ने IGMC शिमला में भी 12वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है।

यह दोहरी सफलता पूरे शिलाई क्षेत्र, सिरमौर जिले और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

AIIMS में देशभर

शैक्षणिक यात्रा: गांव से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक
गांव बांदली की निवासी खुशी चौहान के पिता रमेश चौहान, HYSCC शिलाई के पूर्व मुख्य सलाहकार रह चुके हैं। खुशी ने वर्ष 2018 में 10वीं की पढ़ाई बाल भारती पब्लिक स्कूल, शिलाई से और वर्ष 2021 में 12वीं (मेडिकल स्ट्रीम) पीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिलाई से पूरी की थी।

इसके बाद उन्होंने माता पद्मावती मेडिकल कॉलेज, नाहन से नर्सिंग में डिग्री प्राप्त की, जहां उन्होंने 8वीं रैंक हासिल कर पहले ही अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया था।

खुशी की प्रतिक्रिया: कठिनाइयों को सीढ़ी बनाया
अपनी सफलता के पीछे खुशी ने कड़ी मेहनत, अनुशासन, और परिवार व शिक्षकों के मार्गदर्शन को अहम बताया। उन्होंने कहा:

“मैंने हर कठिनाई को अपने लक्ष्य की ओर एक सीढ़ी माना। यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के निरंतर सहयोग के बिना संभव नहीं थी।”

क्षेत्र में जश्न का माहौल, बधाइयों का तांता
खुशी चौहान की इस सफलता से उनके परिवार, शिक्षकों और पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है। शिलाई क्षेत्र के शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

प्रेरणा बनी ‘खुशी’
खुशी चौहान न केवल अपने परिवार की बल्कि पूरे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने यह दिखा दिया है कि सपने चाहे गांव से शुरू हों, लेकिन मेहनत से उन्हें देश की ऊंचाई तक पहुंचाया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।