शिलाई की बेटी 12वीं में प्रदेश में आठवें स्थान पर

नाहन : मन में चाह तो आदमी क्या नहीं करता सकता। इस कहावत को चरितार्थ किया है बेला गांव की बेटी नेहा ने जिसने हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं के परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही शिलाई क्षेत्र में खुशी की लहर है। बेला गांव की नेहा ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ पूरा शिलाई का नाम भी रोशन किया। नेहा की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है नेहा ने कला संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं।

neha shillai

नेहा ने अपनी पढ़ाई शिलाई के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से की है। नेहा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता और गुरुजनों खासतौर पर नारायण (राजनीती विज्ञानं ) सुमन (इंग्लिश) और संगीता (इतिहास ) को दिया है। बताते चलें की नेहा के पिता का देहांत हो चुका है। नेहा की माता जी ग्रहणी है और खेती करती हैं। नेहा पहले बेला गांव से स्कूल के लिए रोज़ पैदल आती और जाती थी। नेहा भविष्य में एक अच्छी अध्यापिका बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।