शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना है। इसके अतिरिक्त लोगों के स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक स्थिति और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करना है।
उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से विभाजित किया गया है। 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को प्रत्यक्ष रूप में तथा 5 से 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है।
बैठक में किए जाने वाले कार्यों के लिए प्राप्त प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अब तक ट्रस्ट को लगभग 70 लाख रुपये के 8 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 5 प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया है। इस अवसर पर खनन अधिकारी गौरव शर्मा एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।