शिमला: नारकंडा में चरस व कुमारसैन से चिट्टा सहित युवक गिरफ़्तार

Demo

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में पुलिस ने नारकंडा और कुमारसैन के किंगल में नशे की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की है। हिमाचल पुलिस की टीम ने पहले मामले में 803 ग्राम चरस सहित दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। जबकि एक अन्य मामले में दो अन्य युवकों को 5.6 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ा है |

cannabis resin

मिली जानकारी के अनुसार शिमला से एक पुलिस टीम नारकंडा क्षेत्र के निरिक्षण पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को खुफिया सूचना मिली की दो युवक आनी से चरस लेकर आ रहे हैं, जिस पर पुलिस टीम ने सावधानी से कुमारसैन की तरफ से आ रही एक कार को निरीक्षण के लिए रोका गया। इस दौरान कार में बैठे युवकों से 803 ग्राम चरस बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान बंजार निवासी 24 वर्षीय सुनील व 32 वर्षीय सोनू के रूप में हुई हैं। जबकि दूसरे मामले में कुमारसैन थाना के अंतर्गत किंगल के पास एस.आई.यू. शिमला की टीम ने चंडीगढ़ से आ रही एच.आर.टी.सी. बस में तलाशी के दौरान दो युवकों से 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । यह बस रिकांगपिओ जा रही थी। युवकों की पहचान 23 वर्षीय भावुक नेगी निरमंड और 25 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी रामपुर के रूप में हुई है।