शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यांजली नेशनल अवार्ड से सम्मानित

शिमला : AIAA( आल इंडिया आर्टीस एसोसिएशन ) ने शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यांजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा को समाज मे बेहतरीन कार्य व समाज सेवा करने के लिये AIAA के चेयरमैन व बॉलीवुड अभिनेता रोहताश गौर व उनकी धर्म पत्नी रेखा गौर व DIG साइबर क्राइम हिमाचल मोहित चावला जी ने हिमांशु कुमरा को इंडियन हीरो अवार्ड देकर सम्मानीत किया और सभी ने हिमांशु कुमरा दौरा किये गये कार्यो की सरहाना की और हिमांशु कुमरा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी ।

national dance award

इस अवसर पर हिमांशु कुमरा ने कहा की यह अवार्ड और यह दिन उनके लिये एक यादगार दिन रहेगा और कहा की उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिये उनके पिता श्री जातिंदर कुमरा व  उनकी माँ श्रीमती उमा कुमरा, व उनके गुरु श्री संजय सूद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हे ।

इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी संतोष कुमरा व पुत्र आर्यन कुमरा भी उपस्थित थे।