शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यांजली नेशनल अवार्ड से सम्मानित

शिमला : AIAA( आल इंडिया आर्टीस एसोसिएशन ) ने शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यांजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा को समाज मे बेहतरीन कार्य व समाज सेवा करने के लिये AIAA के चेयरमैन व बॉलीवुड अभिनेता रोहताश गौर व उनकी धर्म पत्नी रेखा गौर व DIG साइबर क्राइम हिमाचल मोहित चावला जी ने हिमांशु कुमरा को इंडियन हीरो अवार्ड देकर सम्मानीत किया और सभी ने हिमांशु कुमरा दौरा किये गये कार्यो की सरहाना की और हिमांशु कुमरा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी ।

इस अवसर पर हिमांशु कुमरा ने कहा की यह अवार्ड और यह दिन उनके लिये एक यादगार दिन रहेगा और कहा की उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिये उनके पिता श्री जातिंदर कुमरा व  उनकी माँ श्रीमती उमा कुमरा, व उनके गुरु श्री संजय सूद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हे ।

इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी संतोष कुमरा व पुत्र आर्यन कुमरा भी उपस्थित थे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।