सिरमौर की नन्हीं परी ‘श्रेयसी’ ने भरी ऊँची उड़ान, इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 3 की विजेता बनी

नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर तहसील पावंटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र की श्रेयसी तोमर ने टीवी रियलिटी शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 3 की विजेता बनकर सिरमौर और हिमाचल का नाम रोशन किया है। कई हजार प्रतिभागियों में से श्रेयसी पहले टॉप 100 में चयनित हुई जिसमें भारत के हजारों प्रतिभागी थे। अभी जनवरी माह में श्रेयसी टॉप 100 में से टॉप 4 में अपनी जगह बनाई थी । पिछले कल हुए ग्रैंड फिनाले में श्रेयसी तोमर ने सारे प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विजेता बनी।

श्रेयसी तोमर इससे पहले भी कई डांस शो में अपने बेहतरीन डांस का हुनर दिखा चुकीं हैं। श्रेयसी तोमर ने डीoडीo पंजाबी राव जी पंजाबी पर प्रसारित होने वाले शो में (किसमे कितना है दम सीजन 5) की विजेता बनी थी । 2023 में नार्थ जोन डांस कंपीटीशन में भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी। इन सभी शो में श्रेयसी तोमर ने विजेता बनकर हिमाचल प्रदेश और जिला सिरमौर का नाम रोशन किया है।

india grand finale

इंडिया टैलेंट फाइट 9XM तथा Zee Punjabi पर प्रसारित होने वाला एक बहुत बड़ा टीवी रियलिटी शो है। इस शो के ऑडिशन देहरादून में हुए तथा इसका फिनाले रुड़की में हुआ था। श्रेयसी तोमर इसका श्रेय अपनी कोरियोग्राफर अरविंदकौर तथा अपने माता पिता को दिया। क्योंकि ये उनके प्रयास का परिणाम है। श्रेयसी तोमर सिरमौर जिले के आंजभोज क्षेत्र के कलाथा गांव की रहने वाली है। उनके पिता सीताराम तोमर एसडीओ के पद पर कार्यरत है और माता सीमा तोमर अध्यापिका है। श्रेयसी तोमर हिमाचल से एकलौती प्रतिभागी थी, बाकी प्रतिभागी भारत के अलग-अलग राज्यों से थे।