नाहन में धूमधाम से निकाली गई श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा

नाहन : श्री बालाजी ट्रस्ट द्वारा नाहन शहर में आज श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कालीस्थान मंदिर नाहन से शुरू हुई ये शोभायात्रा शहर का भ्रमण करने के बाद कालीस्थान तालाब स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न हुई ।

श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट नाहन के अध्यक्ष गौरव कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पहली बार श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ ऐतिहासिक कालीस्थान मंदिर नाहन से किया गया। इसके बाद यह शोभायात्रा दिल्ली गेट गोविंदगढ़ मोहल्ला वाल्मीकि नगर से कच्चा टैंक पहुंची। यहां 1 घंटा विश्राम करने के बाद 3 बजे यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से छोटा चौक बड़ा चौक गुन्नू घाट और चौगान मैदान होते हुए कालीस्थान तालाब स्थित हनुमान मंदिर में देर शाम संपन्न हुई ।

bala ji shobha yatra nahan

उन्होंने ने बताया कि श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 23 अप्रैल को चौहान मैदान में श्री बालाजी महाराज की विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है। इस चौकी में प्रमोद त्रिपाठी श्री बालाजी महाराज का अपने भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान भगवान की झांकियां भी निकाली जाएगी। उन्होंने शहर वासियों से इस चौकी में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।