नाहन में 21 अप्रैल को धूमधाम से निकाली जाएगी श्री बालाजी की शोभायात्रा

नाहन : कलियुग में भक्तों के कष्टों को हरने वाले, अतुलित बलशाली, पवनपुत्र, संकटो को हरने वाले, पवनपुत्र, अंजनी नंन्दन, जितेन्द्रिय, ज्ञानियों में अग्रगण्य, भगवान श्रीराम की अनन्य भक्ति से परिपूर्ण, श्री बालाजी सेवा ट्रस्ट द्वारा 21 अप्रैल रविवार को निकली जाएगी । शोभायात्रा 21 अप्रैल को दोपहर 1 बजे बालाजी मंदिर (अमरपुर) से शुरू होकर बड़ा चौक , कच्चा टैंक , रानी ताल , गुन्नू घाट से बाजार को होकर गुरुद्वारा रोड से कालीस्थान होते 8 बजे तक मंदिर पर आकर पूर्ण होगी।

bala ji mandir nahan

बालाजी सेवा ट्रस्ट के प्रधान नवनीत चौहान ने बताया कि 22 अप्रैल सोमवार को 5 :00 बजे से बाबा का भव्य एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्री बालाजी का गुणगान करने के लिये निपुन सारंग (प्रसिद्ध पंजाबी गायक), वर्षा रागिनी यमुनानगर और महेंदर चंचल विकासनगर आमंत्रित किये गये है। 23 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 12 :00 बजे से मन्दिर प्रांगण में बाबा का विशाल भण्डारा प्रारम्भ होकर श्री बालाजी की इच्छा तक चलेगा और मन्दिर परिवार ने भण्डारे सहित सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं को सम्मिलित होने के लिए करबद्ध प्रार्थना की है।

भगवान श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले इस विशाल महापर्व में मन्दिर परिवार सभी भक्तों से सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होने का निवेदन किया है एवं सभी जनमानस के लिए बाबा के चरणों में उनके लिए मंगलकामना की है।