श्री रेणुका जी में बना सेल्फी प्वाइंट

Photo of author

By Hills Post

श्री रेणुका जी : हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के श्री रेणुका जी होटल के समीप एक सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है | सेल्फी प्वाइंट युवाओं व लोगों के लिए आज आकर्षण का केंद्र बना रहा, बारिश होने के बावजूद यहाँ लोग सेल्फी लेते रहे | कुछ लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया भी शेयर की ।

यह सेल्फी प्वाइंट श्री रेणुका जी झील के एक किनारे पर बनाया गया है ताकि सेल्फी से साथ झील का दृश्य भी कैद किया जा सके | झील किनारे घूमने वाले पर्यटक अब यहां सेल्फी का आनंद भी उठा सकेंगे। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट के चारों किनारे एलईडी लगाई गई है ।

श्री रेणुका जी के स्थान पर रेणुका लिखने से दिखी नाराजगी:
सेल्फी प्वाइंट लगने के कुछ समय बाद ही एक तपका इस बात को लेकर पर्यटन विभाग से नाराज भी दिखा | लोगों का कहना है कि सेल्फी प्वाइंट पर रेणुका के स्थान पर श्री रेणुका जी या रेणुका जी लिखा होना चाहिए था | माता श्री रेणुका जी से क्षेत्र के लोगों के साथ साथ लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी है लिहाजा केवल रेणुका लिखना उचित नहीं है |

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।