नाहन: श्री सनातन चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा चबाहां स्कूल में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नाहन : श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी, नाहन द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला चबाहां, तहसील नाहन में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में कक्षा 6, 7 एवं 8 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों के साथ उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 6 से कुमारी प्रिया ने प्रथम, कुमारी राधिका ने द्वितीय और कुमारी ईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में लविश ठाकुर प्रथम, सुमित द्वितीय और वैष्णव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 8 में कुमारी पानवी तोमर को प्रथम, गौरव को द्वितीय एवं अभिषेक को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

सोसाइटी द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उपयोगी शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया गया, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसके अतिरिक्त संस्था की ओर से स्कूल को एक पंखा एवं एक ग्रीन बोर्ड भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे विद्यालय की शैक्षणिक सुविधाओं में वृद्धि होगी।

इस आयोजन में विद्यालय प्रभारी त्रिलोचन तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष राजेश अरोरा, सचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष सुदीप तिवारी तथा सदस्यगण प्रदीप शर्मा एवं संजीव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश शर्मा, कंचन बुक डिपो और राजेश भार्गव का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए सोसाइटी ने विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

संस्था द्वारा किए गए इस प्रकार के प्रयास न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।