नाहन: 23 मार्च को श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी का शुभारंभ

नाहन : श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी का शुभारंभ आगामी 23 मार्च को नाहन के हिंदू आश्रम में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर आज नाहन में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि शुभारंभ समारोह दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी तीर्थानंद जी महाराज, अध्यक्ष ऋषि मार्कण्डेश्वर धाम समिति बोहलियों, उपस्थित रहेंगे।

राजीव शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में नाहन नगर की कई प्रतिष्ठित धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही, 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सोसाइटी के सभी सदस्य शहीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान देने वाले रामभक्तों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सनातन धर्म के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नाहन के विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मान से नवाजा जाएगा।

राजीव शर्मा ने बताया कि श्री सनातन चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी का गठन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और इससे जुड़े लोगों की हर संभव सहायता करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य न केवल धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिए भी कार्य करना है।”

सोसाइटी ने नशे की बढ़ती समस्या, खासकर ‘चिट्टे’ (सिंथेटिक ड्रग्स) के खिलाफ एक विशेष मुहिम शुरू करने का संकल्प लिया है। राजीव शर्मा ने कहा, “आज के समय में चिट्टा आतंकवाद से भी बड़ा खतरा बन चुका है। हम संस्कार और सेवा के माध्यम से युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालने का प्रयास करेंगे।” इस अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करने और उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने पर जोर दिया जाएगा।

शुभारंभ समारोह में नाहन की कई धार्मिक संस्थाएं हिस्सा लेंगी, जो इस पहल को और मजबूती प्रदान करेंगी। सोसाइटी का मानना है कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।