पांवटा साहिब की श्वेता हैंडबॉल में करेगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएगी दम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर की पांवटा साहिब तहसील के कोटड़ी व्यास पंचायत के शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा श्वेता का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत राष्ट्रीय हैंडबॉल खेल के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने गर्व व्यक्त किया और बताया कि श्वेता, जो सातवीं कक्षा की छात्रा है, ने राज्य स्तर पर सुन्नी शिमला में हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल टीम में स्थान बनाया।

श्वेता के माता-पिता, अनिल कुमार और सुमन देवी, ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व महसूस किया है। श्वेता की चार बहनें हैं, और उसने लड़कियों को लड़कों से कम न मानने की कहावत को सच कर दिखाया है। श्वेता के कोच, धर्मेंद्र चौधरी, ने बताया कि उसकी मेहनत, समर्पण, और अनुशासन ने उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है। वह हर दिन सुबह और शाम को दो-दो घंटे की कड़ी प्रैक्टिस करती है, जिसका उसे यह फल मिला है।

श्वेता 15 से 21 नवंबर तक हमीरपुर के मंजेहली में राष्ट्रीय कोचिंग कैंप में भाग लेगी और फिर 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। उसके चयन पर पूरे जिला सिरमौर और कोटड़ी व्यास पंचायत में खुशी का माहौल है। एसएमसी के प्रधान श्रीमान सिंह, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार, एसएमसी के अन्य सदस्य, और स्कूल स्टाफ ने श्वेता को इस सफलता के लिए बधाई दी है। सभी ने शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी बधाई दी, जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश टीम के टीम मैनेजर के रूप में भी चयनित हुए हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।