सिरमौर आशा कार्यकारिणी का गठन, मीना प्रधान और बबली सचिव बनीं

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में कल संपन्न हुई जिला सिरमौर की आशाओं की बैठक में जिले के सभी ब्लॉकों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में धगेड़ा ब्लॉक से अनीता, मीना शर्मा और जयवंती, पच्छाद से सुमन और विजय कुमारी, संगड़ाह से विमला, पांवटा साहिब से बबली और मंजू बाला, तथा शिलाई से सुनीता और सविता शामिल हुईं।

इस बैठक में सर्वसम्मति से जिला सिरमौर की आशा कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें धगेड़ा ब्लॉक की मीना शर्मा को प्रधान चुना गया। अनीता को उप-प्रधान, पांवटा साहिब से बबली को सचिव, विमला को सह सचिव, सुमन ठाकुर को कोषाध्यक्ष, सुनीता ठाकुर को मीडिया प्रभारी, और सविता, विजय, तथा मंजू बाला को सलाहकार नियुक्त किया गया।

बैठक में सभी सदस्यों ने आशा संगठन के कार्यों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। नई कार्यकारिणी के गठन से आशा संगठन को एक मजबूत नेतृत्व और दिशा मिलेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।