सिरमौर बच्चेदानी के मुंह एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग करने वाला हिमाचल का पहला जिला बना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिरमौर द्वारा स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुँह का कैंसर से संबधित जाँच शिविर का आयोजन आज स्वास्थय खंड धगेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में किया गया जिसमें लगभग 90 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय पाठक ने बताया कि बच्चे दानी के मॅुंह एवं स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग करने वाला सिरमौर जिला हिमाचल का पहला जिला बन गया है। उन्होंने बताया कि यह शिविर मैनकाइंड फार्मा लिमटेड व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग सिरमौर द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की शुरूआती जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर की गई।

डॉ0 अजय पाठक ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के जांच शिविर का आयोजन अलग- अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरंभ में इन शिविरों का आयोजन जिला के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 24 उप केंद्र में यह शुरुआती दौर पर किया जा रहा है जिसमें लगभग 24 हजार महिलाओं की जांच की जाएगी।

Demo ---

उन्होंने महिलाओं व उनके परिवारों से अनुरोध किया कि वह सभी अपने- अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर अपनी जांच जरूर करवाएं, क्योंकि समय पर स्तन कैंसर और सर्विक्स कैंसर के लक्षणों की पहचान न होने के कारण ये गंभीर रूप ले लेती हैं, जो कि अधिकतर जानलेवा होता है।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ0 नीतिका शर्मा द्वारा महिलाओं की गायनी संबंधित बीमारियों के लक्षणों की जांच की गयी और जिन महिलाओं में कैंसर सम्बन्धित लक्षण पाए गए, उन्हें उचित जांच व् उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में रेफर किया गया।

इस दौरान महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान संबंधी जानकारी दी गई और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनकी काउंसलिंग भी गई जिससे वह अपने आप इन लक्षणों की पहचान करके सही समय पर इलाज करवा सकें।

इस शिविर में डॉ0 रुचि सीनियर कंसल्टेंट, डॉ0 बलजीत नेगी, डीपीओ सिरमौर और डॉ गौरव सेठी, स्टेट टीम लीड ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट अपनी टीम के साथ शिविर में मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।