नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 23 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सिरमौर के डायनामिक युवा मंडल और सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया जा रहा है। सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट का यह पांचवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने नाहन प्रेस क्लब भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी सांझा की है ।
पत्रकार वार्ता में डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओ.पी. ठाकुर ने कहा कि यह टूर्नामेंट “खेल खेलों, नशा छोड़ो—खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा” थीम पर आधारित है। ठाकुर ने कहा कि सिरमौर क्रिकेट कप का आयोजन अब तक का सिरमौर के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। उन्होंने बताया की इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के अअतिरिक्त उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जैसे राज्यों की टीमें भी टूर्नामेंट में खेलेगीं।
विजेताओं को लाखों के पुरस्कार
आयोजकों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए विजेताओं को लाखों के पुरस्कार की घोषणा की है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 3 लाख और उपविजेता टीम को 1.50 लाख का नकद पुरस्कार दिए जाएंगे । साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज को 43 इंच का LED टीवी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, और फील्डर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कुल पुरस्कार राशि लगभग 6 लाख बताई जा रही है ।
रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी 2025 से शुरू
पत्रकार वार्ता में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट में 80 टीमों को ही भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। ठाकुर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। दूर-दराज से आने वाली टीमों के लिए ठहरने की मुफ्त व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाना भी है।