सिरमौर U-16 क्रिकेट टीम के ट्रायल सराहां में

नाहन : सिरमौर जिला की U-16 टीम के ट्रायल सराहां क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में 17 मार्च को होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंदर सिंह बब्बी ने बताया कि जो खिलाडी इस ट्रायल में भाग लेना चाहते है वह प्रातः 9:30 के समय ग्राउंड में पंहुच जाये।

sarhan cricket ground

उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में चयनित खिलाडयों का कैंप 20 तारीख से नाहन में आयोजित होगा और उसके बाद यह खिलाडी राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर जायेंगे।

Demo