सिरमौर U-23 ने रोमांचक मैच में काँगड़ा U-23 को 12 रन से हराया

नाहन : आज अटल बिहारी स्टेडियम नादौन में सिरमौर U-23 और काँगड़ा U-23 के बीच खेले गए एकदिवसीये मैच में सिरमौर U-23 ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 12 रन से जीत हासिल की।

काँगड़ा U-23 ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए काँगड़ा ने सिरमौर की टीम को 36.5 ओवर में सिर्फ 130 रन पर समेट दिया। सिरमौर के लिए हार्दिक जिंदल (34) और गौरव चोपड़ा (24) ही कुछ हद तक काँगड़ा के गेंदबाजों का सामना कर पाए। काँगड़ा की तरफ से ऋतिक ने 4 विकेट लिए उनका अच्छा साथ देते हुए अगम ने 3 और प्रताप सिंह ने 2 विकेट झटके।

sirmour cricket team u23

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी काँगड़ा को उनके ओपनर ने सधी शुरुआत दी और 48 रन की साझेदारी बनाई। पर ये साझेदारी टूटते ही सिरमौर के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसते हुए 31 ओवर में 118 रन पर ही पूरी टीम को निपटा दिया। काँगड़ा की तरफ से ऋतिक(34) ने बल्लेबाजी में भी अपना दम दिखाया पर उनके आउट होते ही टीम को सिमटने में ज्यादा वक़्त नहीं लगा। वो आठवें बल्लेबाज के रूप में 118 रन के स्कोर पर आउट हुए। बाकी बचे 2 बल्लेबाज स्कोर में कोई भी इजाफा नहीं कर पाए और पूरी टीम भी 118 रन पर ही आउट हो गयी।
सिरमौर की तरफ से अक्षित कंवर ने 4 व् अभिनव भारद्वाज और सुकेश भारद्वाज ने 2-2 विकेट लिए। अक्षित कंवर को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कीमती 15 रन के लिए मैन ऑफ मैच के इनाम से नवाजा गया।

Demo