प्रशांत ने बल्ले से मचाया ग़दर, सिरमौर ने किन्नौर को 101 रन से हरा कर अगले दौर में किया प्रवेश

नाहन: आज पीसीपीए स्टेडियम संतोखगढ़, ऊना में सिरमौर और किन्नौर के बीच सीनियर खिलाडियों की एकदिवसिय क्रिकेट प्रतियोगिता लीग चरण का मैच खेला गया। सिरमौर के कप्तान नाहिद अली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और एक समय टीम 31 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी पर यहां से मोर्चा संभाला प्रशांत ठाकुर ने जिन्होंने पहले कप्तान नाहिद के साथ 41 रन जोड़े।

sirmour cricket team

उसके बाद पांचवे विकेट के लिए शिवचरण के साथ 73 रन जोड़े हालाकिं इस साझेदारी में शिवचरण का योगदान सिर्फ 13 रन का था। प्रशांत आठवें विकेट के रूप में आउट हुए पर उससे पहले उन्होंने 112 गेंद में 15 चौक्कों और 3 छक्के की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली। बताते चले कि पिछले मैच में प्रशांत ने हैट्रिक के साथ 5 विकेट ले कर सिरमौर की जीत में अहम् भूमिका निभाई थी। सिरमौर के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर प्रियांशु शर्मा का रहा जिहोने नौवें नंबर पर आकर 24 रन बनाए। सिरमौर की पारी 44.3 ओवर में 232 पर सिमट गयी। किन्नौर की तरफ से योगेश बिस्ट ने 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में किन्नौर की टीम कभी भी मैच में नहीं लगी। सिरमौर के गेंदबाजों ने पूरी पारी में अपना दबदबा बना कर रखा और पूरी टीम केवल 131 रन पर ही सिमट गयी। किन्नौर के लिए सबसे ज्यादा 31 रन दिनेश कुमार ने बनाए। सिरमौर के लिए शिवचरण और अभिनव भरद्वाज ने 3-3 विकेट झटके।

सिरमौर ने 101 रन से मैच जीत कर अगले दौर में जगह बना ली।