अंकुश का कमाल, रमोल ब्रदर्स बेमिसाल: सिरमौर टी-20 डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप पर जमाया कब्ज़ा

नाहन : सिरमौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टी-20 डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का रोमांचक फाइनल मुकाबला आज कोलर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसमें Divine Wisdom XI(रमोल ब्रदर्स) ने MDF नाहन को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस शानदार जीत के हीरो रहे अंकुश धारीवाल, जिन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

मैच की शुरुआत में MDF नाहन के कप्तान अक्षय शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम को नाहिद अली (15 रन) और अक्षय शर्मा (21 रन) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले 4 ओवरों में 27 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और एक समय 42 रन पर 4 विकेट गिर गए। मनीष ने 30 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन MDF की पूरी टीम 19.2 ओवर में 133 रनों पर सिमट गई। Divine Wisdom XI(रमोल ब्रदर्स) के लिए अंकुश ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि भानु ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके। योगेश और रोहित ने भी 2-2 विकेट लेकर MDF की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई।

जवाब में Divine Wisdom XI ने धमाकेदार अंदाज में पारी शुरू की और 2.3 ओवर में 31 रन बना लिए। शुरुआती झटके के बावजूद, जब उनके 54 रन पर 3 विकेट गिर गए, आर्यन (46 रन, 38 गेंद) और अंकुश धारीवाल (44 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) ने नाबाद 83 रनों की साझेदारी कर टीम को 15 ओवर में ही जीत दिला दी। अंकुश का आक्रामक अंदाज और आर्यन का संयम इस जीत की नींव बना। MDF के लिए अक्षय, हिमांशु और आदित्य ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन यह प्रयास नाकाफी रहा।

मैच के बाद मुख्य अतिथि सुदेश रानी, उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकुला और महिला विंग महासचिव पंचकुला, हरियाणा ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपी। इस मौके पर सिरमौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (SDCA) के सचिव राजेंद्र बब्बी और अध्यक्ष अतर सिंह नेगी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सचिव राजेंद्र बब्बी ने कहा, “यह चैंपियनशिप जिले में क्रिकेट के बढ़ते स्तर का प्रमाण है। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन Divine Wisdom XI की रणनीति और खिलाड़ियों का जज्बा उन्हें विजेता बनाया। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के जरिए युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते रहेंगे।” अंकुश धारीवाल को उनके शानदार प्रदर्शन (44* रन और 2 विकेट) के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।